Advertisement

भारत का स्मार्टफोन बाजार सात प्रतिशत घटा : सीएमआर

स्मार्टफोन की बिक्री भारत में इस साल पहली तिमाही में सात प्रतिशत घटकर 1.95 करोड़ इकाई रह गई। साइबर मीडिया रिसर्च ने बुधवार को कहा कि ऐसा शुल्क ढांचे में बदलाव और चीन से सीमित आपूर्ति के कारण हुआ।
भारत का स्मार्टफोन बाजार सात प्रतिशत घटा : सीएमआर

देश में फीचर फोन समेत कुल मोबाइल हैंडसेट बाजार, जनवरी से मार्च की तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले 15 प्रतिशत घटकर 5.3 करोड़ इकाई रही। फैक्ट्री से बाहर आए मोबाइल उपकरणों में में 37 प्रतिशत (1.95 करोड़) योगदान स्मार्टफोन का रहा। फीचर फोन की खेप तिमाही आधार पर 18 प्रतिशत से अधिक घटी।

सीएमआर प्रमुख विश्लेषक (दूरसंचार अनुसंधान) फैजल कावूसा ने एक बयान में कहा 2014 की चौथी तिमाही में नए हैंडसेट और कुछ नए ब्रांड के प्रवेश की बड़ी घोषणाएं हुई थी लेकिन पहली तिमाही में ऐसी कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई कि ग्राहक बिक्री बढ़ा सकें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad