वहीं आलोच्य महीने में बिजली उत्पादन, उर्वरक उत्पादन व सीमेंट उत्पादन की वृद्धि दर में सालाना आधार पर काफी गिरावट दर्ज की गई। कोयला उत्पादन लगातार तीसरे महीने घटा। यहां आज जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार आठ बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट व बिजली आते हैं जिनकी वृद्धि दर अक्तूबर 2015 में 3.8 प्रतिशत रही थी। सितंबर 2016 में यह दर 5 प्रतिशत रही।
आठ मुख्य बुनियादी ढांचा क्षेत्रों का कुल औद्योगिक उत्पादन में 38 प्रतिशत योगदान है। अप्रैल अक्तूबर की अविध में इन आठ क्षेत्रों की वृद्धि दर 4.9 प्रतिशत रही जो कि गत वित्त वर्ष में 2.8 प्रतिशत रही थी। आंकड़ों के अनुसार इस्पात उत्पादन अक्तूबर महीने में 16.9 प्रतिशत बढ़ा जबकि एक साल पहले इसमें 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
इसी तरह रिफाइनरी उत्पादों का उत्पादन अक्तूबर में 15.1 प्रतिशत बढ़ा जो कि पिछले साल अक्तूबर में 4.4 प्रतिशत घटा था। इसी तरह उर्वरक व बिजली उत्पादन में भी अक्तूबर 2016 में कमश: 0.8 व 2.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। अक्तूबर 2015 में यह वृद्धि दर कमश: 16.8 प्रतिशत व 13.8 प्रतिशत रही थी।
भाषा