Advertisement

जिंदल, हिंडाल्को को भी मिले कोयला ब्लॉक

कोयला ब्लाक नीलामी में जिंदल पावर लिमिटेड को छत्तीसगढ़ में अनुमानित ।,679 करोड़ रुपये में दो ब्लाक हासिल हुए है। निजी क्षेत्र के आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को इंडस्टीज को भी करीब 14,858.9 करोड़ रुपये में एक कोयला ब्लॉक मिला है। नीलामी में अब तक 15 कोयला ब्लॉकों का आवंटन हो चुका है।
जिंदल, हिंडाल्को को भी मिले कोयला ब्लॉक

कोयला ब्लाक नीलामी में जिंदल पावर लिमिटेड को छत्तीसगढ़ में अनुमानित ।,679 करोड़ रुपये में दो ब्लाक हासिल हुए है। निजी क्षेत्र के आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को इंडस्टीज को भी करीब 14,858.9 करोड़ रुपये में एक कोयला ब्लॉक मिला है। नीलामी में अब तक 15 कोयला ब्लॉकों का आवंटन हो चुका है।

कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने गुरुवार को एक ट्विटर संदेश गारे पाल्मा चतुर्थ- 2 और 3 ब्लाक की नीलामी की खबर दी। सूत्रों ने बताया कि यह जिंदल पावर को मिला। जिंदल पावर और हिंडाल्को कुछ ऐसी कंपनियां हैं जिनके आवंटन को पिछली बार सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था। कोयला मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, गारे पाल्मा चतुर्थ का 5वां कोयला ब्लॉक आज हिंडाल्को ने 3,502 रुपये प्रति टन के आधार पर हासिल किया। इस कोयला ब्लाक की पेशकश कल की गई थी और बोली 12 घंटे से अधिक समय तक लगी। गारे पाल्मा चतुर्थ- के 2 और 3 ब्लाक की होड़ में अडाणी पावर महाराष्ट, डी बी पावर, जीएमआर छत्तीसगढ़ एनर्जी लिमिटेड, जिंदल पावर लिमिटेड, जिंदल इंडिया थर्मल पावर लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड, केएसके महानदी पावर कंपनी लिमिटेड, रिलायंस जियोथर्मल पावर प्राइवेट लिमिटेड और सेसा स्टरलाइट शामिल थीं।

गारे पाल्मा पाल्मा चतुर्थ के ब्लाक पांच के लिए  अंबुजा सीमेंट, बाल्को, हिंडाल्को और मोनेट इस्पात और एनर्जी लिमिटेड के बीच प्रतिस्पर्धा थी। बिचारपुर कोयला ब्लाक के लिए बोली प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए एसीसी लिमिटेड, हिंडाल्को इंडस्टीज, हिंदुस्तान जिंक, जेपी सीमेंट कार्प, मोनेट इस्पात एंड एनर्जी, ओसीएल इंडिया लिमिटेड और अल्टाटेक सीमेंट लिमिटेड प्रतिस्पर्धा में हैं। सूत्रों ने बताया कि मौजूदा नीलामी में कोयला ब्लाकों की बिक्री से छत्तीसगढ़, भुाारखंड और पश्चिम बंगाल समेत राज्यों को 50,000 करोड़ रुपये अधिक राशि मिलने की उम्मीद है। उच्चतम न्यायालय द्वारा पिछले साल सितंबर में 204 कोयला ब्लाकों का आवंटन रद्द किए जाने के बाद अब सरकार कोयला ब्लाकों की नीलामी कर रही है। पहले चरण में 19 कोयला ब्लाकों की नीलामी की जा रही है। पहले चरण की नीलामी प्रक्रिया 22 फरवरी को समाप्त होगी।

जीएमआर छत्तीसगढ़ एनर्जी, रिलायंस सीमेंट, सनफ्लैग आयरन एंड स्टील, जयप्रकाश एसोसिएट्स और बाल्को उन कंपनियों में शामिल हैं जिन्हें अब तक नीलामी में कोयला ब्लाक मिले हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad