Advertisement

अदाणी की कोयला खनन परियोजना को अदालत में चुनौती

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत में वहां के मूल निवासी भूमि मालिकों ने भारत की दिग्गज खनन कंपनी अदाणी समूह के 16.5 अरब डॉलर की कारमाइकल कोयला खान परियोजना को नए सिरे से संघीय अदालत में चुनौती दी है।
अदाणी की कोयला खनन परियोजना को अदालत में चुनौती

मूल निवासी वांगान एंड जागालिंगोउ ने बयान जारी कर कहा कि उन्होंने कारमाइकल खान परियोजना को रोकने का संकल्प लिया है और अगर वह परियोजना पर आगे बढ़ते हैं तो उनकी बड़े पैमाने पर परंपरागत जमीन और प्राचीन संपर्क सदा के लिए लुप्त हो जाएगा। वांगान एंड जागालिंगोउ से संबद्ध और प्रवक्ता एडिआन गुरागुब्बा ने कहा, हमने ऑस्ट्रेलिया की संघीय अदालत में अपील और न्यायिक समीक्षा दायर की है।

इसमें ऑस्ट्रेलिया के नेशनल नेटिव टाइटल टाइब्यूनल के फैसले को चुनौती दी गई है जिसमें कहा गया है कि क्वींसलैंड सरकार कारमाइकल को खनन पट्टा दे सकती है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम मामले को उच्च न्यायालय में ले जाएंगे। पिछले महीने कुछ जमीन मालिकों ने आरोप लगाया था कि अदाणी यह कहकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी इस परियोजना का समर्थन कर रहे हैं।

मूल निवासियों के इस कदम के बाद अदाणी ने एक बयान जारी कर कहा, समूह को भरोसा है कि नेशनल नेटिव टाइटल टाइब्यूनल के निर्णय को बरकरार रखा जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad