मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में :आज सुबह साढ़े आठ बजे तक केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 46.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि अंबाला में 11.9 मिलीमीटर, करनाल में 10 मिलीमीटर, अमृतसर में 1.6 मिलीमीटर, लुधियाना में 60.8 मिलीमीटर और पटियाला में 5.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कारण निचले इलाकों में जलजमाव हो गया, जिसके कारण पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई भागों में यातायात जाम हो गया।
चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा इस मानसून के लिए किए गए अच्छे इंतजामों के दावों की पोल उस समय खुल गई, जब औद्योगिक इलाके स्थित बापू धाम कॉलोनी, अतावा गांव एवं अन्य निचले भागों में बारिश का पानी लबालब भर गया। मोहाली में भी 3-बी वन, फेज चार और पांच तथा खरार सहित कई इलाकों में भी जलभराव हो गया। मोहाली और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों सहित खरड़ से चंडीगढ़ को जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भारी बारिश के चलते यातायात प्रभावित हुआ है। हालांकि, जानकारों का कहना है कि इस बारिश से किसानों को धान सहित वर्तमान खरीफ की फसलों को फायदा होने की उम्मीद है।
चंडीगढ़ में आज न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हरियाणा के अंबाला में 22 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 25.3 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 23 डिग्री सेल्सियस और नारनौल में 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इन सभी स्थानों पर सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम था। पंजाब के अमृतसर में पारा 24 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 23.2 डिग्री सेल्सियस और पटियाला में 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा।