आरआईएल प्रमुख और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने इस मौके पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में कहा, आज धीरूभाई की 83वीं जयंती की पूर्व संध्या पर मुझे पूरे रिलायंस परिवार और दोस्तों को जियो सेवा का सबसे पहले अनुभव करने के लिए आमंत्रित करने का सौभाग्य मिला है। जहां आप जियो डिजिटल लाइफ का लुत्फ उठाएंगे, मैं अपने परिवार के हिस्से के तौर पर आप पर अपने सभी ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ अनुभव के सह सृजन के लिए निर्भर भी हूं। कंपनी इस समय अपने एक लाख से अधिक कर्मचारियों के लिए निशुल्क जियो मोबाइल सेवा दे रही है।
मुकेश अंबानी ने कहा, मैं चाहता हूं कि आप सब पांच चीजें वापस पाएं - डिजिटल लाइफ, कनेक्टेट इंटेलीजेंस, जियो लाइफ, जियो टूगेदर और वाई जियो? क्योंकि जीवन डिजिटल हो रहा है। कंपनी के मार्च-अपै्रल से 4जी सेवा की व्यवसायिक शुरूआत करने की संभावना है। कार्यक्रम का आयोजन रिलायंस काॅरपोरेट पार्क में किया गया। इस मौके पर धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन अंबानी के साथ उनके बेटे मुकेश अंबानी, बहु टीना अंबानी और उनके पुत्र अनमोल व अंशुल सहित पूरा अंबानी परिवार मौजूद था।
गौरतलब है कि शाहरूख खान रिलायंस जियो 4जी सेवा के ब्रांड एंबेसेडर होंगे। कार्यक्रम में शाहरुख और संगीतकार एआर रहमान ने प्रस्तुति दीं। कार्यक्रम की शुरूआत मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी के कार्यक्रम की मेजबानी करने से हुई।