Advertisement

एसबीआई ने जीडीपी की सालाना ग्रोथ का अनुमान घटाया, 6.1% से कमकर 5% किया

एसबीआई की एक रिसर्च रिपोर्ट में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर अनुमान को वित्त वर्ष 2019-20 के...
एसबीआई ने जीडीपी की सालाना ग्रोथ का अनुमान घटाया,  6.1% से कमकर 5% किया

एसबीआई की एक रिसर्च रिपोर्ट में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर अनुमान को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। पूर्व में आर्थिक वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत रहने की संभावना जताई गई थी।

भारतीय स्टेट बैंक के आर्थिक शोध विभाग की रिपोर्ट 'एकोरैप' के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर घटकर 4.2 फीसदी रहने की आशंका है। इसकी वजह वाहनों की बिक्री में कमी, हवाई यातायात में कमी, बुनियादी क्षेत्र की वृद्धि दर स्थिर रहने तथा निर्माण एवं बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश में कमी है।

2020-21 में आएगी तेजी

हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले वित्त वर्ष 2020-21 में आर्थिक वृद्धि दर में तेजी आएगी और यह 6.2 फीसदी रह सकती है। इसमें कहा गया है कि आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए आरबीआई दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में बड़ी कटौती कर सकता है। पिछले महीने रिजर्व बैंक ने नीतिगत दर (रीपो) में 0.25 प्रतिशत की कटौती की। यह लगातार पांचवां मौका है जब नीतिगत दर में कटौती की गई है। केंद्रीय बैंक ने 2019-20 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को भी 6.9 प्रतिशत से घटाकर 6.1 प्रतिशत कर दिया।

मार्च 2019 से गिरावट में तेजी

एसबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है, 'हमने 2019-20 के लिए जीडीपी वृद्धि के अनुमान को 6.1 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया।' देश की जीडीपी वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5 प्रतिशत रही जो 6 साल का न्यूनतम स्तर है। रिपोर्ट के अनुसार, 'चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में वृद्धि दर 4.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। अक्टूबर 2018 में 33 प्रमुख संकेतकों में वृद्धि की रफ्तार 85 प्रतिशत रही जो सितंबर 2019 में केवल 17 प्रतिशत रह गई। मार्च 2019 से गिरावट में तेजी आई है।'

वैश्विक बाजारों में नरमी, भारत नहीं हो सकता उससे अलग

एकोरैप में कहा गया है कि 2019-20 में वृद्धि दर को वैश्विक बाजारों में नरमी को ध्यान में रखकर देखा जाना चाहिए। कई देशों में जून 2018 से जून 2019 में वृद्धि दर में 0.22 प्रतिशत से 7.16 प्रतिशत तक की गिरावट आई है और भारत उससे अलग नहीं हो सकता। इसमें कहा गया है, 'मूडीज के परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक किए जाने से कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि रेटिंग बीती बातों पर आधारित होती है ओर इस बार बाजार ने भी इसको पूरी तरह से खारिज दिया है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad