Advertisement

data मोबाइल डेटा के लिए नए सेवा गुणवत्ता नियम तय करेगा ट्राई

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने उपभोक्ताओं को मिलने वाली तत्काल आधार पर मोबाइल इंटरनेट डेटा की गति मापने वाला एप पेश करते हुए कहा है कि वह एक महीने के अंदर वायरलेस डेटा के लिए नए सेवा गुणवत्ता नियम तय करेगा।
data  मोबाइल डेटा के लिए नए सेवा गुणवत्ता नियम तय करेगा ट्राई

ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने यहां कहा, हम जल्द ही वायरलेस डेटा के सेवा गुणवत्ता मानक को तय करने को परामर्श पत्रा जारी करेंगे। ट्राई माईस्पीड एप के जरिये हम उपभोक्ताओं से तत्काल आधार पर आंकड़े पा सकेंगे। इसे ट्राई एनालिटिक्स पोर्टल पर डाला जाएगा। यह तत्काल आधार पर किसी क्षेत्र में प्रत्येक आपरेटर की डेटा स्पीड दिखाएगा।

नियामक ने वायरलेस डेटा के लिए पहले भी सेवा गुणवत्ता मानक जारी किया था। लेकिन शर्मा ने कहा कि दूरसंचार आपरेटरों ने शिकायत की थी कि भौतिकी सिद्धान्त उनके द्वारा उपभोक्ताओं को प्रदान की जाने वाली न्यूनतम स्पीड की गारंटी नहीं देता। उन्होंने कहा, अब हम उनसे कह रहे हैं कि यदि वे डेटा की न्यूनतम स्पीड नहीं दे सकते तो कम से कम औसत गति सुनिश्चित करें। परामर्श पत्र में हम इस बात पर विचार करेंगे कि औसत मानदंड क्या होना चाहिए।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad