नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 4जी मोबाइल सेवाओं ने दस्तक दे दी है। गुरुवार से टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने दिल्ली में 4जी सेवाओं का परीक्षण शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि एयरटेल के ग्राहक 3जी के दाम पर ही 4जी सेवाएं अपग्रेड करा सकते हैं। इससे पहले एयरटेल चेन्न्ई, बेंगलुरू, पुणे, चंडीगढ़ और अमृतसर में 4जी सेवाएं लांच कर चुका है।
एयरटेल ने एक बयान में कहा, 'राष्ट्रीय राजधानी में एयरटेल की 4जी सेवाएं पहली ऐसी सेवाएं हैं जिनमें एकीकृत एफडी और टीडी नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया है। इसके जरिए ग्राहकों को तेज 4जी सेवाओं काअनुभव और शानदार नेटवर्क कवरेज मिलेगा।' कंपनी ने कहा है कि वह ग्राहकों से मिले फीडबैक को जुटाकर अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाएगी।
एयरटेल के सूत्रों का कहना है की जून अंत तक दिल्ली-एनसीआर में 4जी सेवा पूरी तरह लांच करने जा रही है। फिलहाल 4G सेवा की टेस्टिंग की जा रही है और धीरे धीरे सभी टावर साइट्स को 4G पर लाइव किया जा रहा है। जिन ग्राहकों के पास 4G सिम है, कई इलाकों में उनके मोबाइल सेट पर 4जी के सिग्नल भी आने लगे हैं।
सैमसंग और फ्लिपकार्ट के साथ भागीदारी
अपनी 4जी सेवाओं को लोकप्रिय बनाने के लिए एयरटेल ने दिल्ली में 4जी सिम बेचने शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा 4जी मोबाइल हैंडसेट के लिए एयरटेल ने सैमसंग और फ्लिपकार्ट के साथ भागीदारी की है। गौरतलब है कि हाल ही में सैमसंग ने भी 4जी स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं।
कैसे मिलेगा 4जी सिम
दिल्ली में 4जी सेवाएं हासिल करने के लिए एयरटेल के ग्राहक किसी नजदीक एयरटेल स्टोर पर जाकर अपने मौजूदा सिम को नंबर बदले बगैर 4जी सिम से बदल सकते हैं। लेकिन इसके लिए उनके मोबाइल हैंडसेट 4जी लायक होना चाहिए।