Advertisement

वर्ल्ड बैंक ने साल 2018 के लिए 7.3 प्रतिशत विकास दर का अनुमान जताया

हाल में ही सेंट्रल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (CSO) द्वारा विकास दर में कमी होने के अनुमान बीच मोदी सरकार के लिए...
वर्ल्ड बैंक ने साल 2018 के लिए 7.3 प्रतिशत विकास दर का अनुमान जताया

हाल में ही सेंट्रल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (CSO) द्वारा विकास दर में कमी होने के अनुमान बीच मोदी सरकार के लिए राहत भरी खबर है। वर्ल्ड बैंक ने बुधवार को 2018 के लिए भारत की विकास दर के 7.3 फीसदी पर रहने की उम्मीद जताई है। यही नहीं, विश्व बैंक के अनुमान के मुताबिक भारत अगले दो सालों में 7.5 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ सकता है।

वर्ल्ड बैंक ने 2018 ग्लोबल इकनॉमिक प्रॉस्पेक्ट रिलीज किया है। इसके मुताबिक नोटबंदी और जीएसटी से लगे शुरुआती झटकों के बावजूद 2017 में भारत की विकास दर 6.7 फीसदी रहने का अनुमान है।

विश्व बैंक के डिवेलपमेंट प्रोस्पेक्ट्स ग्रुप के डायरेक्टर आइहन कोसे ने कहा है कि अगले दशक में भारत दुनिया की दूसरी किसी भी उभरती अर्थव्यवस्था की तुलना में उच्च विकास दर हासिल करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका फोकस शॉर्ट टर्म के आंकड़ों पर नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं भारत की बड़ी तस्वीर की ओर देखूंगा और यह बड़ी तस्वीर बता रही है वह यही बता रही है कि इसमें विशाल क्षमता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad