जेपी इन्फ्राटेक के बाद अब आर्थिक संकट से जूझ रही आम्रपाली ग्रुप की 3 कंपनियों के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल का दरवाजा खटखटाया है। वहीं आम्रपाली ग्रुप के प्रोजेक्ट में फ्लैट बुकिंग करवाने वाले लोग कंपनी के खिलाफ विरोध और प्रदर्शन कर रहे हैं।
आम्रपाली ने लोगों से पैसे लेने के बावजूद अब तक किसी को घर नहीं दिया है। इस घटना के बाद नाराज लोगों ने अब आम्रपाली ग्रुप के ब्रैंड एंबेसडर रहे हरभजन सिंह और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधा है। रमेश नैनवाल नाम के यूजर ने हरभजन से ट्विटर पर सवाल करते हुए लिखा, "#आम्रपालीधोखाधड़ी @एमएसधोनी और @हरभजनसिंह सर आप लोगों को विला तो मिल गया मुफ्त में। हमारे तो पैसे भी डूब रहे है"।
#amrapalifraud @msdhoni n @harbhajan_singh sir aap logon ka villa to mil gya free mein. Humhare to paise bhi doob rahe hai @avhflatbuyers
— Ramesh Nainwal (@Rameshnainwal) August 19, 2017
आम्रपाली ग्रुप से अपने संबंधों को लेकर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सफाई दी है। हरभजन सिंह ने मंगलवार को ट्विटर पर कहा कि उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों के पैसे मारे गए हैं। हरभजन सिंह ने लिखा, "भाई तुझे किसने बोला हमें विला मिला है? ठेंगा मिला हमें। बेवकूफ बनाया गया। हमारे नाम का इस्तेमाल कर लोगों के पैसे मारे गए हैं।" इसके बाद मयंक नामक एक यूजर ने महेंद्र सिंह धोनी और आम्रपाली ग्रुप के अध्यक्ष की दोस्ती का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेटरों की भूमिका पर सवाल उठाया।
Bhai tujhe kisne bola hamme villas mil Gaye hai?thenga Mila hamme.Bawakoof banaya gaya.Hamare naam ko use karke public k paise mare Gaye hai https://t.co/ro3VZ7i3ID
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 22, 2017
He could be his friend but not mine.. so you better ask him not me.. use ur brain if u have thoda sa bi https://t.co/LMs3hfsAcH
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 22, 2017
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में आम्रपाली ग्रुप को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि कंपनी दिवालिया होने की कगार पर है ओर इसके प्रमोटर देश छोड़कर भागने की फिराक में हैं। कंपनी पर आरोप है कि उसने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फ्लैट देने के नाम पर बड़ी संख्या में निवेशकों और खरीदारों से पैसे ले लिए लेकिन बरसों बीत जाने के बाद भी लोगों को उनके फ्लैट नहीं दिए गए। आम्रपाली की वादाखिलाफी से फ्लैट बुकिंग करवाने वाले लोग नाराज हैं। वो लगातार विरोध और प्रदर्शन कर रहे हैं।