रामदेव ने बुधवार को एक नए धार्मिक चैनल की शुरुआत की, जिसका नाम 'वैदिक' रखा गया है। खुद योग गुरु ने ट्विटर पर इस खबर की जानकारी देते हुए बताया, ‘वैदिक टीवी लॉन्च हो चुका है। यह टाटा स्काई के चैनल नंबर 1078 पर दिखाई देगा। इस चैनल को लॉन्च करने का उद्देश्य वेद, दर्शन, उपनिषद, रामायण, महाभारत और गीता को घर-घर तक पहुंचाना है।’ रामदेव के ऐलान के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने उन्हें नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
Launched Vedic channel on Tata Sky #1078 and others to spread Vedas, Darshan, Upnishadas, Ramayana, Mahabharata & Geeta to every home pic.twitter.com/MC0M0M81Sd
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) August 9, 2017
इससे पहले गत माह रामदेव ने हरिद्वार में ‘पराक्रम सुरक्षा प्राइवेट लिमिटेड’ का उद्घाटन किया था। इस पर स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल पर जोर देने वाली पंतजलि ने कहा कि पराक्रम का लक्ष्य स्वयं और देश की सुरक्षा के लिए व्यक्तियों को तैयार करना है। सुरक्षा एजेंसी के लिए रिटायर्ड आर्मी और पुलिस अधिकारियों की सेवाएं लेंगे, जोकि युवाओं को ट्रेनिंग देंगे।
रामदेव ने सुरक्षा एजेंसी का शुभारंभ करने के बाद ट्वीट कर कहा था कि उनकी सिक्योरिटी कंपनी जल्द ही 25 से 50 हजार युवाओं को नौकरी देगी और देश की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनियों में शुमार होगी।