Advertisement

विदेश जाने वालों के लिए एयरटेल की रोमिंग योजना, इन-कमिंग कॉल मुफ्त

दूरसंचार सेवा कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक स्कीम पेश की है जो 1,199 रुपए में 10 दिन की वैधता के साथ शुरू होता है। इसके तहत विदेश जाने वाले ग्राहक आने वाली कॉल पर मुफ्त में बात कर सकेंगे तथा मोबाइल इंटरनेट का खर्च 99 रुपए प्रति मेगाबाइट से घट कर 3 रुपए प्रति मेगाबाइट रह जाएगा।
विदेश जाने वालों के लिए एयरटेल की रोमिंग योजना, इन-कमिंग कॉल मुफ्त

एयरटेल ने एक बयान में कहा है, सिंगापुर और थाइलैंड के लिए 10-दिन की वैधता वाला पैक 1,199 रुपए में शुरू होता है। इसमें असीमित फ्री इन कमिंग काल, 2जीबी डाटा, भारत के लिए 250 मिनट फ्री-काल और हर रोज 100 मुफ्त एसएमएस शामिल होंगे। कंपनी ने सिंगापुर, थाइलैंड, अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने वालों के लिए भी ये विशेष रोमिंग पैकेज घोषित किए हैं। कनाडा-अमेरिका का 10 दिन का पैक 2,999 रुपए में है। संयुक्त अरब अमीरात का पैकेज भी इतने का ही है पर इसमें ग्राहक को केवल 250 मिनट मुफ्त इन कमिंग कॉल मिलेगी इसके साथ ही दैनिक 100 मुफ्त एसएमएस मिलेंगे। 2जीबी इंटरनेट की सीमा समाप्त होने के बाद प्रति मेगाबाइट 3 रुपए का चार्ज लगेगा।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad