कंपनी के बयान के अनुसार चेयरमैन अनिल अंबानी के अलावा रिलांयस ग्रुप की इस वित्तीय सेवा इकाई से जुड़ने वाले अनमोल एकमात्र पारिवारिक सदस्य हैं। कंपनी की अगले महीने होने वाली सालाना आम बैठक में वे पूर्णकालिक कार्यकारी निदेशक बन जाएंगे। जय अनमोल कंपनियों की आतंरिक कारोबारी समीक्षा में सक्रियता से भाग ले रहे थे। वे रिलांयस लाईफ इंश्योरेंस में रिलायंस लाईफ इंश्योरेंस की भागीदारी बढाने संबंधी बातचीत में भाग ले रहे थे। रिलांयस कैपिटल के निदेशक मंडल की बैठक आज हुई जिसमें अनमोल को अतिरिक्त निदेशक बनाने को मंजूरी दी गई। अनमोल ने वारविक बिजनेस स्कूल (ब्रिटेन) से डिग्री ली है। रिलायंस कैपिटल का कारोबार 4000 करोड़ रुपये का है।
एजेंसी