Advertisement

50 के बाद आरबीआई लाने जा रहा है 200 रुपये का नोट, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

आरबीआई पहली बार 200 रुपये का नोट जारी करेगी । इससे पहले आरबीआई ने 50 रुपये के नोट जारी करने की घोषणा की थी।
50 के बाद आरबीआई लाने जा रहा है 200 रुपये का नोट, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जल्द ही 200 रुपये का नया नोट जारी कर सकता है। केंद्र सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आरबीआई पहली बार 200 रुपये का नोट जारी करेगा। इससे पहले आरबीआई ने 50 रुपये के नोट जारी करने की घोषणा की थी।

वित्त मंत्रालय के अधीनस्थ आर्थिक कार्य विभाग द्वारा आज जारी अधिसूचना में कहा गया है, "भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 24 की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये और भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक बोर्ड की सिफारिश पर भारत सरकार 200 रुपये मूल्य के बैंक नोट को अंकित मूल्य के बैंक नोट के रूप में विनिर्दिष्ट करती है।"

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्रुप चीफ इकोनॉमिस्ट सौम्य कांती घोष ने बताया, "बड़ी संख्या में नई करेंसी ने संचालन संबंधी दिक्कतों को जन्म दिया जिसका सामना देश के आम आदमी ने किया।" घोष के अनुसार 200 का नोट आने के बाद लेनदेन में आसानी हो जाएगी और दूसरा ये कि इससे कुल करंसी में छोटे नोटों की संख्या बढ़ जाएगी। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद आरबीआई ने 500 और 2000 रुपये के नये नोट जारी किये थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad