दिल्ली की एक अदालत ने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत 26 दिसंबर तक बढ़ा दी है। ईडी ने रेलिगेयर फिनवेस्ट लि. (आरएफएल) के फंड के दुरुपयोग के मामले में शिविंदर को हिरासत में लिया था।
पूछताछ के लिए ईडी ने की थी मांग
अतिरिक्त सेशन जज संदीप यादव ने ईडी की पूछताछ के लिए शिविंदर सिंह की हिरासत सात दिन के लिए बढ़ाने की अनुमति दी है। ईडी ने कहा था कि कुछ मुखौटा कंपनियों के निदेशकों के सामने शिविंदर सिंह से पूछताछ किए जाने की जरूरत है। इसलिए उनकी हिरासत की अवधि सात दिन बढ़ाई जाए। ईडी ने मुखौटा कंपनियों को सम्मन जारी करके तलब किया है।
आरएफएल का पैसा दूसरी कंपनियों में लगाने का आरोप
ईडी ने आरएफएल का पैसा दूसरी कंपनियों में लगाने के मामले में शिविंदर के भाई मालविंदर सिंह जो फोर्टिस हेल्थकेयर के भी प्रमोटर थे, को भी गिरफ्तार किया था। इसके अलावा रेलिगेयर इंटरप्राइजेज लि. (आरईएल) के पूर्व सीएमडी सुनील गोडवानी, कविर अरोड़ा और अनिल सक्सेना को भी गिरफ्तार किया गया था।