यूबीएम इंडिया द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में दिल्ली आभूषण उद्योग के संगठन, मसलन करोल बाग ज्वैलर्स एसोसिएशन, दिल्ली बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन, दिल्ली ज्वैलर्स एसोसिएशन और उत्तराखंड स्टेट ज्वैलर्स एसोसिएशन आदि मौजूद होंगे। यूबीएम इंडिया के एमडी योगेश मुद्रास ने बताया इस प्रदर्शनी में 250 से ज्यादा प्रदर्शक शामिल हो रहे हैं। इसमें फेयर में आभूषणों के थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता, आयातक और निर्यातक, आभूषण निर्माण, हीरे, रत्नों और मोतियों के आपूर्तिकर्ता, कारोबारी, कीमती पत्थरों के कारोबारी और आपूर्तिकर्ता तथा सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि एक ही छत के नीचे इक्कठा होंगे। जेमोलोजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका के द्वारा आयोजित एक नॉलेज सेमिनार मेले का मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा। इस मेले में स्टार्टअप इंडिया की झलक भी देखने को मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक उत्तरी भारत के कई शहरों जैसे लखनऊ, अम्बाला, जालंधर, चंडीगढ़ और अमृतसर में कामयाब रोडशो की एक श्रृंखला का भी आयोजन किया जाएगा। इस मेले में रीटेल ज्वैलर्स गिल्ड अवार्डस का भी आयोजन होगा। इस साल की पुरस्कार श्रेणियों में ‘स्टोर ऑफ द ईयर’, ‘एम्प्लॉयर ऑफ द ईयर’, ‘मोस्ट इनोवेटिव मार्केटिंग कैम्पेन’, ‘एक्सीलेंस इन कस्टमर सर्विस’, और ‘एक्सीलेंस इन डिजाइन’ शामिल है। इसके अलावा शानदार आभूषणों के प्रदर्शन के लिए मंच पर एक विशेष फैशन शो का भी आयोजन किया जाएगा।