Advertisement

ये कैसे अच्छे दिनः पेट्रोल-डीजल फिर महंगे

सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। पेट्रोल आज 1.34 रुपये प्रति लीटर व डीजल 2.34 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया।
ये कैसे अच्छे दिनः पेट्रोल-डीजल फिर महंगे

पेट्रोल के दाम में दो महीने में यह पांचवीं वृद्धि है। नई दरें आज आधी रात से प्रभावी होंगी। पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा घोषित इस बढोतरी में राज्य शुल्क शामिल नहीं हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो स्थानीय वैट को शामिल करने के बाद पेट्रोल के दाम आज मध्यरात्रि से बढ़कर 66.05 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे जो इस समय 64.72 रुपये हैं। इसी तरह डीजल के दाम 52.61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 55.26 रुपये प्रति लीटर होंगे। इससे पहले पांच अक्तूबर को पेट्रोल के दाम 14 पैसे बढाए गए थे जबकि डीजल के दाम में 10 पैसे की बढोतरी की गई थी। यह वृद्धि डीलरों को कमीशन में बढोतरी के बाद की गई। इंडियन आयल कारपोरेशन ने एक बयान में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य स्तर तथा रुपये-डालर विनिमय दर को देखते हुए पेट्रोल व डीजल के दाम में बढोतरी का अनुमान लगाया जा रहा था। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad