Advertisement

विशाखापत्तनम में गैस लीकेज अब नियंत्रण मेंः एलजी केमिकल

विशाखापत्तनम में गैस लीकेज हादसे के बाद दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी केमिकल ने कहा कि प्लांट में स्थिति...
विशाखापत्तनम में गैस लीकेज अब नियंत्रण मेंः एलजी केमिकल

विशाखापत्तनम में गैस लीकेज हादसे के बाद दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी केमिकल ने कहा कि प्लांट में स्थिति अब नियंत्रण में है। लीक लीकेज बंद हो चुकी है। एलजी केमिकल विशाखापत्तनम की एलजी पॉलीमर्स की पैरेंट कंपनी है।

अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रहे

कंपनी ने कहा कि वह प्लांट के आसपास के निवासियों और कर्मचारियों को सहायता देने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों का पूरा सहयोग कर रही है। कंपनी के बयान के अनुसार गैस लीकेज को नियंत्रण में ले लिया गया है। लीक हुई गैस से उबकाई और चक्कर आ सकते हैं।

किसी कर्मचारी की मौत नहीं

कंपनी गैस लीक होने के कारणों का पता लगा रही है। बयान के अनुसार हम गैस लीक होने और मौतों की वजह पता लगा रहे हैं। प्लांट में उत्पादन लॉकडाउन की वजह से रोक दिया गया था। इस वजह से किसी कर्मचारी की मौत नहीं हुई है।

कंपनी ने कहा कि वह बीमार हुए लोगों को तत्काल चिकित्सा सेवा मिलना सुनिश्चित कर रही है। जिस समय प्लांट में लीक हुई, उस समय कंपनी के कर्मचारी मशीनरी की जांच कर रहे थे ताकि उन्हें दोबारा चालू किया जा सके।

पॉलिस्टरीन की प्रमुख निर्माता 

एलजी पॉलीमर्स इंडिया पॉलीमर्स का उत्पादन करती है और देश-विदेश में अपने ग्राहकों को कई तरह के उत्पादनों की सप्लाई करती है। कंपनी भारत में पॉलिस्टरीन और एक्पेंडेबल पॉलिस्टरीन की प्रमुख निर्माता है।

एलजी केमिकल ने 1997 में अधिग्रहण किया

पहले यह कंपनी हिंदुस्तान पॉलीमर्स के रूप में स्थापित हुई थी। बाद में इसका विलय यूबी ग्रुप की मैक ड्वैल के साथ कर दिया गया। दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी केमिकल ने जब भारत में प्रवेश करने का फैसला किया तो उसने 1997 में इसका अधिग्रहण कर लिया और इसका नाम बदल दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad