प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज कहा कि शहर में एकमात्र गीतांजलि जेम्स स्टोर पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद से बंद होने की प्रक्रिया में है। इस स्टोर के मालिक मेहुल चौकसी का नाम भी इस घोटाले में आया है।
प्रवर्तन निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा कि विभाग के अधिकारी कैमक स्ट्रीट स्थित गीतांजलि जेम्स के स्टोर पर गए थे, लेकिन यह बंद था।
अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी ने इस स्टोर को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अधिकारी ने कहा कि ईडी अधिकारियों की टीम छोटे दुर्गापुर स्टोर में भी गई थी। यह स्टोर फ्रेंचाइजी आधार पर चलाया जा रह है। इससे जांच में विशेष मदद नहीं मिलेगी।
अधिकारी ने बताया कि शहर में नीरव मोदी ब्रांड का कोई स्टोर नहीं है।