Advertisement

29 महीने बाद सोना 31,000 रुपये के पार

आभूषण विक्रेताओं और हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 540 रुपये उछलकर 31,340 रपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। गत 29 माह में पहली बार सोना 31,000 रुपये के पार निकला है।
29 महीने बाद सोना 31,000 रुपये के पार

विदेशों में भी मजबूती का रख रहा। इसके विपरीत चांदी में मांग कमजोर पड़ने से भाव 220 रपये नीचे आ गये। हाजिर चांदी 220 रुपये गिरकर 47,080 रपये किलो रह गई जबकि साप्ताहिक डिलीवरी आधारित चांदी का भाव 680 रुपये बढ़कर 47,480 रुपये किलो पर पहुंच गया। सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी बाजारों में सोना मजबूत हुआ है क्योंकि डालर की विनिमय दर कमजोर पड़ी है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर दूसरी तिमाही में उम्मीद से कम रहने की वजह से निवेशकों का सोने की तरफ रुझान बढ़ा है। वैश्विक बाजारों में न्यूयार्क में कल सोना 1.2 प्रतिशत बढ़कर 1,357.50 डालर प्रति औंस हो गया। इस महीने विदेशों में सोने का भाव 2.8 प्रतिशत चढ़ चुका है। व्यापारियों के अनुसार आभूषण और जेवरातों के लिये हाजिर बाजार में मांग बढ़ने के बाद आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ी है। इससे कीमती धातुओं की मूल्य वृद्धि को समर्थन मिला है।

राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव प्रत्येक 540 रुपये की जोरदार तेजी के साथ क्रमश: 31,340 रुपये और 31,190 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले 26 फरवरी 2014 को सोने का भाव 31,530 रुपये पर पहुंचा था। गिन्नी सोने का भाव भी 300 रुपये की तेजी के साथ 24,300 रुपये प्रति आठ ग्राम हो गया। इसके विपरीत चांदी हाजिर आज 220 रुपये गिरकर 47,080 रुपये किलो रह गई। हालांकि, साप्ताहिक डिलीवरी आधारित चांदी सटोरिया खरीदारी से 680 रुपये उछलकर 47,480 रुपये किलो पर पहुंच गई। चांदी सिक्का लिवाली 76,000 रुपये और बिकवाली 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बोला गया।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad