Advertisement

चुनावों को ध्यान में रखकर जीएसटी दर में कटौती करती है मोदी सरकार: चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने करीब 100 उत्पादों पर जीएसटी की दर में कमी किए जाने को लेकर सरकार पर...
चुनावों को ध्यान में रखकर जीएसटी दर में कटौती करती है मोदी सरकार: चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने करीब 100 उत्पादों पर जीएसटी की दर में कमी किए जाने को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि बार-बार चुनाव होना लोगों के लिए अच्छा है।

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि वर्तमान जीएसटी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है और सरकार को तत्काल अधिसूचित करना चाहिए कि जीएसटी की तीन दरें होंगी।

उन्होंने कहा , ‘‘जब चुनाव नजदीक होते हैं तो सरकार दर में कटौती करती है। मुझे लगता है कि बार - बार चुनाव होना लोगों के लिए अच्छा है।’’

जीएसटी परिषद ने कल अपनी 28 वीं बैठक में 88 उत्पादों पर जीएसटी की दर में कटौती को मंजूरी प्रदान की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad