एचडीएफसी बैंक ने डिजिटल इनोवेटिव समिट 2018 में नेक्स्ट जनरेशन मोबाइल बैंकिंग ऐप लॉन्च किया। इसे बैंक ने पे, सेव एंड इन्वेस्ट तीन वर्गों में बांटा है। इससे ग्राहक की बैंक संबंधी सभी जरूरत पूरी हो सकेंगी।
ये हैं ऐप की सुविधाएं
इस ऐप में बायोमेट्रिक लॉग-इन (फिंगरप्रिंट, आईफोन X के लिए फेस आईडी), बिल और पेमेंट के नोटिफिकेशन, फंड ट्रांसफर की जगह मनी ट्रांसफर जैसे टर्म जैसे फीचर्स हैं। साथ ही एप में आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी लगा सकते हैं और बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं।
'लाइफस्टाइल के हिसाब से है ऐप'
ऐप के बारे में बोलते हुए एचडीएफसी डिजिटल बैंकिंग के कंट्री हेड नितिन चुग ने कहा, ‘नेक्स्ट जनरेशन मोबाइल बैंकिंग ऐप आपकी लाइफस्टाइल के हिसाब से डेवलप किया गया है। हमने मोबाइल की ताकत 2014 में ‘बैंक आपकी मुट्ठी में’ कैंपेन में जानी थी। आज जिस तरह लोग मोबाइल इस्तेमाल करते हैं, ऐप इस विकास को दर्शाता है।‘