एक जुलाई यानी आज से देश में जीएसटी लागू हो गया है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि किन वस्तुओं पर कितना कर लगाया गया है। जीएसटी से क्या महंगा होगा और क्या सस्ता होने जा रहा है। जीएसटी के तहत सभी वस्तुओं और सेवाओं को चार ब्रैकेट में रखा गया है। जिन पर 5, 12, 18, और 28 फीसदी की दर से कर लगेगा। आइये ब्रैकेटवार जाने किन आइट़म्स पर कितना कर देना होगा।
5 फीसदी कर: क्रिम, स्किम्ड मिल्क पाउडर, बोनलेस मछली, ब्रांडेड पनीर, फ्रोजन वेजिटेबल, चाय, कॉफी, मसाले, पिज्जा, रस्क, साबुदाना, केरोसीन, कोयला, दवाएं, स्टेंट, लाइफबोट पर 5 फीसदी कर लगाया गया है। इनमें रस्क, पिज्जा, ब्रेड पर अभी तक 6 फीसदी कर लगा है। जीएसटी लागू होने के बाद आज से ये वस्तुुएं एक फीसदी सस्ती होनी चाहिए।
12 फीसदी कर: फ्रोजन मीट उत्पाद, बटर, सूखे मेवे, चर्बी, सोसेज, फ्रूट जूस, भूटिया, नमकीन, आयुर्वेदिक दवाएं, टूथ पाउडर, अगरबत्ती, कलरिंग बुक्स, पिक्चर बुक्स, छाता, सिलाई मशीनऔर सेल फोन पर 12 फीसदी कर लगेगा। इनमें से अधिकतर वस्तुएं आधे से एक फीसदी तक सस्ती होंगी।
18 फीसदी कर: अधिकतर आइटम्स इस श्रेणी में रखे गए हैं। जिनमें फलेवर्ड रिफाइंड शुगर, पास्ता, पेस्ट्रीज और केक, सूखी सब्जियां, जैम, सॉस, सूप, आईसक्रीम, इंस्टांट फ्रूट मिक्स, मिनरल वाटर, टिसू पेपर, लिफाफे, टैंपून्स, नोट बुक्स, स्टील उत्पाद, कैमरा, स्पीकर्स और मॉनिटर्स पर 18 प्रतिशत कर लगेगा। इसके अलावा इसमें और भी कई आइटम शामिल हैं।
28 फीसदी कर: च़्युइंग गम, चौकलेट, सोडा, पेंट, डियो, सेविंग क्रीम, शैंपू, डाई, सनस्क्रीन, वालपेपर, सेरेमिक टाइल्स, वाटर हीटर, डिशवाशर, वाशिंग मशीन, एटीएम, वेंडिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, शेवर्स, हेयर क्लिप्पर, ऑटोमोबिल्स, मोटरसाइकिलें, निजी हवाई जहाजपर जीएसटी के तहत सबसे अधिक यानि 28 फीसदी कर लगेगा। इस श्रेणी में या अधिकतर वस्तुओं पर कर पहले के बराबर ही होगा।
इन वस्तुओं पर नहीं लगेगा कर
जिन वस्तुओं पर फिलहाल कर नहीं लगेगा उनमें, खुला खाद्य अनाज, ताज़ी सब्जियां, बिना मार्का आटा, बिना मार्का मैदा, बिना मार्का बेसन, गुड़, दूध, अंडे, दही, लस्सी, खुला पनीर, बिना मार्का, प्राकृतिक शहद, खजूर का गुड़, नमक, काजल, फूल भरी झाड़ू, बच्चों की ड्रांइग और रंग की किताबें, शिक्षा सेवाएं और स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं।