इससे पहले ऐसा कहा जा रहा था कि इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख बढ़ाई नहीं जाएगी। हालांकि Tax payers को ऐसी उम्मीद थी कि आयकर रिटर्न भरने की डेडलाइन बढ़ाई जाएगी।
एएनआई के मुताबिक, इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आज यानि 31 जुलाई को आखिरी तारीख थी, लेकिन अब आयकर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2016-17 का रिटर्न भरने की अंतिम तिथि बढ़ाते हुए डेडलाइन 5 अगस्त कर दी है।
Income-tax return filing deadline extended to 5th August for FY 2016-17 pic.twitter.com/mehoVTfrYc
— ANI (@ANI_news) July 31, 2017
एक ओर जहां आयकर विभाग ने रिटर्न भरने की तारीख बढा दी है, वहीं वित्त मंत्रालय ने भी सोमवार को पैन और आधार को लिंक करने की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया है। मंत्रालय ने ट्विट किया कि आधार और पैन कार्ड को 31 अगस्त तक लिंक किया जा सकता है। मंत्रालय ने कहा कि इसके बाद ही विभाग जमा किए गए आईटीआर पर आगे की कार्रवाई करेगा।
Actual linking of PAN with Aadhaar can be done subsequently, but any time before 31st August, 2017: Ministry of Finance
— ANI (@ANI_news) July 31, 2017
दरअसल, आज भी ऐसे कई लोग थे जिन्होंने रिटर्न फाइल नहीं किया था, लेकिन उन्होंने जब रिटर्न फाइल करने के लिए साइट खोलने का प्रयास किया तो पता चला कि साइट क्रैश हो चुकी है। 30 जुलाई की रात से ही साइट ने काम करना बंद कर दिया था। लोगों में इस बात को लेकर घबराहट थी कि वे डेडलाइन खत्म होने तक रिटर्न फाइल नहीं कर पाए हैं, लेकिन विभाग ने रिटर्न फाइल करने को लेकर हो रही परेशानी को देखते हुए डेडलाइन बढ़ाकर 5 अगस्त कर दी है।
In view of the difficulties faced by taxpayers, date for filing of Income Tax Returns for FY 2016-17 has been extended to 5th August, 2017.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 31, 2017
विभाग ने आईटीआर में करदाताओं से नोटबंदी के दौरान पिछले साल 9 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच बैंकों में 2 लाख रुपये या उससे ज्यादा कैश जमा कराने की भी जानकारी मांगी है। इसके अलावा विभाग ने आयकर रिटर्न में नोटबंदी के दौरान 500 और 1,000 रुपये के अमान्य घोषित किए जा चुके नोटों के जमा करने की भी जानकारी मांगी है।
भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ चलाए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी अभियान का असर उन्हीं दिनों दिखने लगा था, जब खबर आई थी कि नोटबंदी के बाद देश में आयकर भरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। नोटबंदी के बाद देश में रिटर्न भरने वालों की संख्या में 95 लाख का इजाफा हुआ है। राजस्व विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस साल नोटबंदी के बाद करीब 95 लाख नए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल हुए हैं। जहां बीते वित्त वर्ष 2016-17 में रिटर्न भरने वालों की संख्या करीब 5.7 करोड़ थी। वहीं, चालू वित्त वर्ष (2017-18) के शुरुआत में रिटर्न भरने वालों की संख्या 6.25 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। चालू वित्त वर्ष 2017-18 के अंत में रिटर्न भरने वालों की संख्या 7 करोड़ के पार जा सकती है।