Advertisement

जेटली, अनंत ने जीएसटी पर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की

जीएसटी विधेयक पर गतिरोध को खत्म करने के प्रयास के तहत केंद्रीय मंत्रियों अरूण जेटली और अनंत कुमार ने शुक्रवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा से मुलाकात की।
जेटली,  अनंत ने जीएसटी पर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार इस पर सर्वसम्मति बनाने की कोशिश कर रही है। जेटली ने मुलाकात के बाद कहा,  हम जीएसटी पर सर्वसम्मति बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने सभी बिन्दुओं पर चर्चा की है। मानसून सत्र शुरू होने पर, अपने संबंधित दलों के भीतर चर्चा होने के बाद हम फिर से मिलेंगे। मानसून सत्रा 18 जुलाई से शुरू हो रहा है।

मुद्दे पर सरकार कल विपक्षी पार्टी के पास पहुंची थी और कांग्रेस का समर्थन मांगा था। सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने राज्यसभा में नेता विपक्ष आजाद और शर्मा से बात की थी। विधेयक कांग्रेस के कड़े विरोध के चलते लंबे समय से अटका पड़ा है।

 एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad