मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने जियो प्राइम ग्राहकों को मिलने वाले फायदों को एक साल और जारी रखने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि 31 मार्च 2018 तक बने ग्राहकों को बिना किसी शुल्क के पूर्व की सुविधाएं मिलती रहेंगी। इसके साथ ही कंपनी अपने नए ग्राहकों को भी प्राइम सदस्य बनने का मौका देगी। इसके लिए इन्हें सालाना 99 रुपये का सदस्यता शुल्क देना होगा।
कंपनी के बयान के अनुसार जियो अपने मौजूदा ‘प्राइम ग्राहकों को देय विशेष फायदे 12 महीने के लिए और जारी रखेगी और इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क अदा नहीं करना होगा। कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह सीमित अवधि की पेशकश है। कंपनी के मौजूदा प्राइम सदस्यों को ‘माइ जियो' एप पर जाकर इस सुविधा को जारी रखने का विकल्प चुनना होगा।
जियो अपने प्राइम ग्राहकों को विशेष रियायती शुल्क दर योजनाओं सहित अनेक तरह की पेशकश करती है। कंपनी यह योजना एक साल के लिए लाई थी और इसकी अवधि इस 31 मार्च को समाप्त हो रही है। जियो ग्राहकों को लाइव टीवी चैनल, मूवीस वीडियो और गानों की सुविधा मिलती है।