Advertisement

उड़न राख बेच एनटीपीसी ने की अच्छी कमाई

ताप बिजलीघरों में उत्पन्न होने वाली उड़न राख (फ्लाई एश) की बिक्री से सार्वजनिक क्षेत्र की नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) का राजस्व वित्तीय वर्ष 2015-16 में करीब ढाई प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 115.35 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
उड़न राख बेच एनटीपीसी ने की अच्छी कमाई

मध्यप्रदेश के नीमच निवासी सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने आज पीटीआई..भाषा को बताया कि उन्हें सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मिली जानकारी से पता चला कि 31 मार्च को खत्म वित्तीय वर्ष में एनटीपीसी ने 49.03 लाख टन उड़न राख बेचकर 115.35 करोड़ रपये का राजस्व कमाया। सरकारी क्षेत्र की इस महारत्न कम्पनी ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान 48.24 लाख टन उड़न राख बेचकर 112.52 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

एनटीपीसी के संयंत्रों में वित्तीय वर्ष 2015-16 में 588.28 लाख टन उड़न राख पैदा हुई, जबकि वित्तीय वर्ष 2014-15 में 591.53 लाख टन उत्पन्न हुई थी।

आरटीआई अर्जी के जवाब में यह भी बताया गया कि एनटीपीसी के बदरपुर, दादरी, उंचाहार, रामागुण्डम, फरक्का, कहलगांव, टाण्डा और सीपत स्थित संयंत्रों की उड़न राख बेची जा रही है, जबकि अन्य स्टेशनों में उत्पन्न उड़न राख की खेप संबंधित इकाइयों को नि:शुल्क जारी की जा रही है।

भाषा

एनटीपीसी, कमाई, उड़न राख, ntpc,

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad