Advertisement

आसमान छू रहे तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल पहुंचा 109, जानें डीजल का रेट

तेल की कीमतों में तेजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने आज लगातार चौथे दिन...
आसमान छू रहे तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल पहुंचा 109, जानें डीजल का रेट

तेल की कीमतों में तेजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने आज लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल के रेट में प्रति लीटर 35-35 पैसे का इजाफा किया है। देशभर में तेल की कीमतों पर महंगाई आसमान छू रही है।

पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 108.99 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के भाव में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा होने के साथ कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही हैं।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। यहां पेट्रोल में 34 पैसे और डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 109.46 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 100.84 रुपये हो गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad