Advertisement

महंगाई की मार: दिल्ली में 69.46 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर डीजल, पेट्रोल भी 14 पैसे हुआ महंगा

देश के कई शहरों में डीजल की कीमतें रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की...
महंगाई की मार: दिल्ली में 69.46 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर डीजल, पेट्रोल भी 14 पैसे हुआ महंगा

देश के कई शहरों में डीजल की कीमतें रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने की वजह से देश में लोगों की जेब पर बोझ बढ़ रहा है। न सिर्फ डीजल बल्कि पेट्रोल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। लगातार बढ़ोतरी के चलते पेट्रोल-डीजल अब तक के सबसे महंगे स्तर पर पहुंच गए है।

डीजल के कीमतें लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर हैं। दिल्ली में डीजल सोमवार को 69.46 रुपये प्रति लीटर हो गया। रविवार को एक लीटर के रेट 69.32 रुपये थे। इससे पहले 29 मई को रेट सबसे ज्यादा 69.31 रुपए थे। तेल कंपनियों ने 14 मई से 29 मई तक लगातार कीमतें बढ़ाई थीं। 

इसके साथ ही तेल कंपनी इंडियन ऑयल की रिपोर्ट की अनुसार, दिल्ली, चन्नई और डीजल की कीमत लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। अगर डीजल की कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत 69.46 रुपये प्रति लीटर है और इसमें 14 पैसे का इजाफा हुआ है।

कोलकाता में भी डीजल की कीमत 72.16 रुपये है और इसमें भी 14 पैसे का इजाफा हुआ है। चेन्नई में डीजल की कीमत 73.23 रुपये है, जिसमें 14 पैसे का इजाफा हुआ है और मुबंई में डीजल की कीमत 73.59 रुपये है और तेल कंपनी ने इसमें भी 14 पैसे बढ़ाएं है। 

वहीं, दूसरी तरफ पेट्रोल की कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत 77.91 रुपये है,जिसमें 11 पैसे का इजाफा हुआ है और मुबंई में पेट्रोल की कीमत 85.33 रुपये है, जिसमें 11 पैसे का इजाफा हुआ है। चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत 80.94 रुपये है और इसमें भी 11 पैसे का इजाफा हुआ है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 80.84 रुपये है।

जानें किन शहरों में क्या है हाल-

शहर

पेट्रोल की कीमत

डीजल की कीमत

दिल्ली

 77.91 रुपये

 69.46 रुपये

मुंबई

 85.33 रुपये

 73.59 रुपये

चेन्नई

 80.94 रुपये

 73.23 रुपये

कोलकाता

 80.84 रुपये

 72.16 रुपये

इससे पहले भी पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई थी बढ़ोतरी

उल्लेखनीय है कि इस महीने से पहले भी पेट्रोल और डीजल की दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। साथ ही, लोगों को इन कीमतों की मार को भी झेलना पड़ा था और यह दाम लोगों की जेब पर भारी पड़े थे। अब देखना होगा कि क्या भविष्य में भी यह इस ही तरह से बढ़ते रहेंगे या नहीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad