Advertisement

सरकार का दावा नोटबंदी का रबी की बुआई पर कोई असर नहीं

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह का कहना है कि नोटबंदी का रबी की बुआई पर कोई असर नहीं पड़ा है और 2 दिसंबर तक के आंकड़े के अनुसार रबी की बुआई के रकबे में पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी खासी वृद्धि हुई है। कृषि मंत्री ने कहा कि देश भर में 2 दिसंबर 2016 तक कुल रबी फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 382.84 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 415.53 लाख हेक्टेयर है, जो कि 32.70 लाख हेक्टेयर (8.54%) से अधिक है।
सरकार का दावा नोटबंदी का रबी की बुआई पर कोई असर नहीं

सिंह ने कहा कि गेहूं फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 152.56 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 173.93 लाख हेक्टेयर है, जो कि 21.37 लाख हेक्टेयर (14.01%) से अधिक है। दलहन की बुआई की स्थिति पिछले साल के 99.83 लाख हैक्टेयर के मुकाबले 112.95 लाख हेक्टेयर है, जो कि 13.11 लाख हेक्टेयर (13.14%) से अधिक है। तिलहन फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 64.21 लाख हैक्टेयर के मुकाबले 70.70 लाख हेक्टेयर है, जो कि 6.49 लाख हेक्टेयर (10.11%) से अधिक है। उन्होंने कहा कि गेंहू, दलहन और तिलहन रबी की मुख्य फसले हैं और तीनों के बुआई के रकबे में वृद्धि दर्ज की गयी है। धान रबी की मुख्य फसल नहीं है। 

कृषि मंत्री ने कहा कि ज्यादातर राज्यों में भी रबी की बुआई के रकबे में वृद्धि हुई है। उदाहरण के तौर पर दो बड़े राज्यों- उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में रबी का रकबा बढ़ा है। उत्तर प्रदेश में 02/12/2016 तक कुल रबी फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 60.517 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 70.897 लाख हेक्टेयर है, जो कि 10.380 लाख हेक्टेयर (17.15%) से अधिक है। गेहूं फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 40.854 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 43.020 लाख हेक्टेयर है, जो कि 2.166 लाख हेक्टेयर (5.30%) से अधिक है। दलहन की बुआई की स्थिति पिछले साल के 8.560 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 15.170 लाख हेक्टेयर है, जो कि 6.610 लाख हेक्टेयर (77.22%) से अधिक है। तिलहन की बुआई की स्थिति पिछले साल के 10.093 लाख हैक्टेयर के मुकाबले 11.317 लाख हेक्टेयर है, जो कि 1.224 लाख हेक्टेयर (12.13%) से अधिक है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad