इस सेट को नए डिजाइन, एडवांस फीचर के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया गया है। यहां इसकी कीमत भी 3310 रूपए रखी गई है। जानकारी के मुताबिक इसकी ऑफलाइन बिक्री 18 मई से शुरू हो जाएगी। अभी कंपनी द्वारा इसकी प्री-बुकिंग की जा रही है। कंपनी ने दुनियाभर में इसकी कीमत 49 यूरो करीब 3400 रुपए तय की है।
इसे लेकर लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि नोकिया 3310 का पुनर्जन्म एक दिलचस्प घटना है। जो सादगी की खूबियों पर मुहर लगा रही है। आइए इस बहुचर्चित सेट की कुछ खास बातों पर गौर करते हैं-
यह होगा फायदा
इस बार 3310 में 2 MP कैमरा भी मिलेगा। फोन में1.3GHz Quad core प्रोसेसर भी है। फोन की इंटरनल मेमोरी 16जीबी हैसाथ ही यह32जीबी माइक्रो-एसडीकार्ड सपोर्ट करेगा। और सबसे बड़ी बातइसछोटे फोन को जेब में रखना आसान होगा।
ये हो सकती है परेशानी
यह केवल 2जीपर काम करेगा । इसमें फेसबुक, वॉट्सऐप जैसा ऐप चलाना मुश्किल हो सकता है। इसके अलावा अन्य ऐप्स का उपयोग भी नहीं कर पाएंगे।फोन की स्क्रीन 2.4 इंच मतलब काफी छोटी है। बात करें कीमत की तब 3000 रुपए तक में 3जीफोन आसानी से उपलब्ध हैं।