सीबीआई ने सात हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंक धोखाधड़ी मामले में मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, हैदराबाद, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और गुजरात समेत देश के विभिन्न राज्यों में 169 स्थानों पर छापेमारी की। सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी के मामले में 35 मामले दर्ज किए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, यह मामले भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आंध्रा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, देना बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, और पंजाब एंड सिंध बैंक से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 35 धोखाधड़ी के मामले दर्ज करने के बाद, एजेंसी ने आज सुबह कई शहरों में 169 स्थानों पर छापेमारी की।
निदेशकों और प्रमोटरों को किया है बुक
यह धोखाधड़ी बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 113.55 करोड़ रपये एसईएल मैन्युफैक्चरिंग, एसबीआई में एडवांस सर्फ़ेक्ट्स की 118.49 करोड़ रुपये, देना बैंक (अब बैंक ऑफ बड़ौदा) में एस्की नाइट की 42.16 करोड़ रुपये, केनरा बैंक में कृष्णा निटवेयर टेक्नोलॉजी की 27 करोड़ रुपये की है, जिसकी जांच के सिलसिले में छापे मारे गए हैं। जांच एजेंसी ने कथित बैंकिंग धोखाधड़ी के अलग-अलग मामलों में इन कंपनियों के निदेशकों और प्रमोटरों को बुक किया है।
इन जगहों पर चलाया तलाशी अभियान
यह छापेमारी दिल्ली, गुड़गांव, चंडीगढ़, लुधियाना, देहरादून, नोएडा, बारामती, मुंबई, ठाणे, सिलवासा, कल्याण, अमृतसर, फरीदाबाद, बेंगलुरु, तिरुपुर, चेन्नई, मदुरै, क्विलोन, कोचीन, भावनगर, सूरत, अहमदाबाद,कानपुर, गाजियाबाद, भोपाल, वाराणसी, चंदौली, भटिंडा, गुरदासपुर, मुरैना, कोलकाता, पटना, कृष्णा और हैदराबाद में चल रही है। एजेंसी ने और ब्योरा देने से इनकार कर दिया, छापेमारी जारी है।