लगातार दो महीनों की गिरावट के बाद जीएसटी कलेक्शन में सुधार आया है। दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 86,703 करोड़ रुपए रहा है।
वित्त मंत्रालय की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया, “दिसंबर 2017 तक जीएसटी के अंतर्गत सरकार का कुल राजस्व संग्रह 24 जनवरी 2018 तक 86,703 करोड़ रुपए रहा है।”
Rs. 86,703 cr #GST collected for Dec '17
Read @ANI story | https://t.co/RaLV0tif58 pic.twitter.com/dQnL6AaPh4
— ANI Digital (@ani_digital) January 25, 2018
जीएसटी के अंतर्गत कुल कर संग्रह नवंबर महीने में लगातार दूसरे महीने में गिरकर 80,808 करोड़ रुपए रहा था। अक्टूबर महीने में यह आंकड़ा 83,000 करोड़ रुपए का था, जबकि सितंबर महीने में यह आंकड़ा 92,150 करोड़ रुपए का रहा था। मंत्रालय की ओर से किए गए ट्वीट में आगे कहा गया कि 24 जनवरी तक करीब एक करोड़ करदाता जीएसटी के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुए हैं। इसमें से करीब 17.11 लाख कंपोजीशन डीलर रहे हैं, जिन्हें हर तिमाही रिटर्न दाखिल करने की जरूरत होती है।
दिसंबर तक करीब 56.30 लाख कारोबारियों ने जीएसटीआर-3 बी फाइल किया। कंपोजीशन डीलरों के लिए जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए जीएसटीआर4 दाखिल करने की आखिरी तारीख 24 दिसंबर थी। करीब 8.10 लाख रिटर्न फाइल किए गए जिसकी कुल राशि 335.86 करोड़ रुपए थी। वहीं अक्टूबर दिसंबर तिमाही के लिए जीएसटीआर 4 दाखिल करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी रही और इसमें कंपोजीशन डीलर्स की ओर से 9.25 लाख रिटर्न फाइल किए गए।