भारतीय रुपये में बुधवार को ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई। सुबह के कारोबार के दौरान यह डॉलर के मुकाबले 22 पैसे गिरावट के साथ 72.91 तक पहुंच गया। यह रूपया में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। आज रुपया एक डॉलर के मुकाबले 72.80 के स्तर पर खुला था।
मंगलवार को रूपया 72.69 पर बंद हुआ था। जबकि दोपहर तक अमेरिकी डॉलर की तुलना में 72.74 के स्तर तक गिर गया था। वहीं सुबह के कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 72.30 के स्तर पर खुला था।
छह सितंबर को पहली बार रुपया 72 के नीचे लुढ़का था
पिछले कुछ सप्ताह से रुपये में गिरावट बनी हुई है। रुपया छह सितंबर को पहली बार डॉलर के मुकाबले 72 के नीचे लुढ़का था। इस साल रुपया डॉलर के मुकाबले अब तक 13 फीसदी गिर चुका है।
जानें इससे क्या पड़ सकता है असर
- रुपये में गिरावट की वजह से पेट्रोल-डीजल महंगा हो सकता है। भारत अपनी जरूरत का 80% से ज्यादा क्रूड इंपोर्ट करता है। इसके लिए डॉलर में भुगतान करना पड़ता है।
- विदेश घूमना और वहां पढ़ाई करना महंगा हो जाएगा। क्योंकि, करंसी एक्सचेंज के लिए ज्यादा रुपये चुकाने पड़ेंगे।
- एयरलाइंस को हो सकता है नुकसान। उन्हें दूसरे देशों से विमान किराए पर लेने के लिए ज्यादा रकम देनी पड़ेगी।
- आईटी और फार्मा कंपनियों को रुपये की गिरावट से फायदा मिलेगा। क्योंकि, उनका ज्यादातर कारोबार एक्सपोर्ट पर आधारित है।