दक्षिण कोरिया की इस दिग्गज कंपनी ने वैश्विक स्तर पर संकटग्रस्त हैंडसेट की बिक्री तथा उत्पादन पूरी तरह रोक दिया है। संघीय अमेरिकी उपभोक्ता नियामक ने इस उपकरण को लेकर उसके मालिकों, परिवारों तथा घरों को संभावित खतरों के बारे में चेतावनी जारी की है। इस खबर से सैमसंग के शेयर मूल्य में जोरदार गिरावट आई। कंपनी का शेयर आज आठ प्रतिशत टूटकर 15.4 लाख वॉन पर आ गया। कल इसमें डेढ़ प्रतिशत की गिरावट आई थी। आज की इस घोषणा से करीब एक महीने पहले दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी ने लिथियम इयोन बैटरी में चार्जिंग के दौरान विस्फोट की घटनाओं के बाद 10 बाजारों से 25 लाख नोट 7 वापस लेने का ऐलान किया था। लेकिन कंपनी का यह पीआर प्रयास भी उसके लिए अच्छा नहीं रहा। करीब एक सप्ताह पहले इस तरह की खबरें आने लगीं कि बदले गए स्मार्टफोन में भी आग लगने की घटनाएं हो रही हैं।
भाषा