Advertisement

साल के आखिरी दिन गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 8 अंक टूटा

साल 2018 के अंतिम दिन भारतीय शेयर बाजारों में मिला-जुला रूख रहा। सुबह के समय बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई...
साल के आखिरी दिन गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 8 अंक टूटा

साल 2018 के अंतिम दिन भारतीय शेयर बाजारों में मिला-जुला रूख रहा। सुबह के समय बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी तेजी के साथ हरे निशान में खुले थे। वहीं, निवेशकों के मिले-जुले रूख के कारण दिनभर के कारोबार के बाद यह सेंसेक्स 8 अंकों की गिरावट के साथ 36,068 पर बंद हुआ। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ। तीन अंक चढ़कर निफ्टी 10863 के स्तर पर बंद हुआ।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 150 अंक मजबूत हुआ तो वहीं निफ्टी 10,900 के पार निकल गया। इसके थोड़ी देर बाद ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 95.33 अंकों (0.26%) की बढ़ोतरी के साथ 36,172.05 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 37.90 अंकों (0.35%) की मजबूती के साथ 10,897.80 के स्तर पर कारोबार किया।

पिछले दिनों ऐसी रही बाजार की चाल

शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 269.44 अंकों की तेजी के साथ 36,076.72 पर और निफ्टी 80.10 अंकों की तेजी के साथ 10,859.90 पर बंद हुआ था। वहीं, बीते सप्‍ताह गुरूवार को सेंसेक्स 157.34 अंक बढ़त के साथ 35,807.28 अंक पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 49.95 अंक बढ़त के साथ 10,779.80 अंक पर बंद हुआ।

इन शेयरों में रही तेजी

बीएसई में हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, वर्धमान टैक्सटाइल लिमिटेड, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन लिमिटेड और एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयरों में तेजी रही। निफ्टी में टाइटन, सनफार्मा, आईओसी, जी इंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड और बजाज फाइनेंस के शेयरों में तेजी रही।

इन शेयरों में रही गिरावट

बीएसई में IL&FS ट्रांसपोर्ट, वक्रांगी, डीमार्ट, एल्गी इक्वीपमेंट लिमिटेड और बीएएसएफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी में भारती इंफ्राटेल लिमिटेड, बीपीसीएस, टीसीएस, बजाज ऑटो और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट रही।

रुपये का हाल

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 69.80 के स्तर पर खुला। इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 41 पैसे चढ़कर 69.94 के स्तर पर बंद हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad