आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा, 31वें दौर की समाप्ति के बाद कुल 965 मेगाहर्ट्ज स्पेक्टम के लिए लगभग 65,789 करोड़ रुपये मूल्य की बोलियां मिलीं हैं। सरकार की तरफ से हालांकि कुल 2,354.55 मेगाहर्ट्ज को नीलामी के लिए पेश किया गया था। यानी बोली के लिए कुल मिलाकर जितने स्पेक्ट्रम की पेशकश की गई उसमें से लगभग 60 प्रतिशत नहीं बिका। स्पेक्ट्रम की यह नीलामी एक अक्टूबर से शुरू हुई थी।
इस नीलामी के तहत 3जी व 4जी स्पेक्ट्रम हासिल करने की दौड़ में सात कंपनियां -भारती एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सेल्यूलर, रिलायंस जियो, एयरसेल, रिलायंस कम्युनिकेंशस व टाटा टेलीसर्विसेज- शामिल है। बहरहाल, बोली गतिविधियां कुछ ही सर्किलों में हो रही है। सूत्रों ने कहा कि कंपनियों ने अधिकतर 1,800 मेगाहर्ट्ज व 2,300 मेगाहर्ट्ज में ही रुचि दिखाई। इनका इस्तेमाल 4जी सेवाओं की पेशकश में किया जाता है। दूरसंचार उद्योग की कंपनियों ने 2100 मेगाहर्ट्ज (3जी-4जी) बैंड, 2500 मेगाहर्ट्ज (4जी) बैंड और 800 मेगाहर्ट्ज (2जी-4जी) बैंड में भी रुचि दिखाई।(एजेंसी)