शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को कुछ रौनक आई है। सेंसेक्स (सुबह 10.38 बजे) 146.10 अंकों की बढ़त के साथ 34,302.05 पर और निफ्टी 46.45 अंकों की बढ़त के साथ 10,547.35 पर कारोबार करता नजर आया।
जबकि बुधवार को शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ। बुधवार को निफ्टी 10,590.5 तक पहुंचने में कामयाब रहा है, वहीं सेंसेक्स ने 34,473.5 तक छलांग लगाई। लेकिन आखिर में निफ्टी 10,500 के स्तर तक बना रहा, जबकि सेंसेक्स 34,150 के पास बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।