Advertisement

संदीप सिन्हा टैफे में सीईओ पद पर नियुक्त

ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (टैफे) ने आज संदीप सिन्हा को सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है।...
संदीप सिन्हा टैफे में सीईओ पद पर नियुक्त

ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (टैफे) ने आज संदीप सिन्हा को सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है। संदीप सिन्हा के पास कई विदेशी और भारतीय कंपनियों में काम करने के अनुभव के साथ सफल ट्रैक रिकॉर्ड है। यह जानकारी कंपनी ने एक बयान जारी करके दी है।

कंपनी के अनुसार कमिंस इंडिया में प्रबंध निदेशक के तौर पर उन्होंने एशिया क्षेत्र में सभी व्यवसायों और संचालन कार्यों का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया और संगठन में ग्राहक अनुबंध और परिवर्तनकारी गुणवत्ता की पहल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। टैफे की चेयरपर्सन मल्लिका श्रीनिवासन ने कहा कि संदीप सिन्हा के अनुभव के साथ हमारे मूल्यों से सही तालमेल बनाकर हमारी टीम को मजबूत और व्यावहारिक नेतृत्व प्रदान करेंगे। सिन्हा अपने कामकाज की रिपोर्ट मल्लिका श्रीनिवासन को ही देंगे।

इसी के साथ एस. चंद्रमोहन को ग्रुप के प्रेसीडेंट (वित्त और निवेश रणनीति) और टी. आर. केसवन को ग्रुप के प्रेसीडेंट (कॉर्पोरेट संबंध और गठबंधन) के रूप में पदोन्नत किया गया है। एस. चंद्रमोहन और टी. आर. केसवन भी श्रीनिवासन को रिपोर्ट करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad