दुनिया के कई देशों में एप्लीकेशन आधारित टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी उबर के संस्थापक कैलेनिक को हिस्सेदारों का विरोध झेलना पड़ रहा था। बुधवार को न्यू यॉर्क टाइम्स ने जानकारी दी कि उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया। न्यू यॉर्क टाइम्स ने खबर दी है कि उबर के 5 बड़े निवेशकों ने कैलेनिक से इस्तीफे की मांग की थी। रिपोर्ट के मुताबिक निवेशकों ने कैलेनिक को पद छोड़ने के लिए एक पत्र भी लिखा था। हालांकि कैलेनिक फिलहाल उबर के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स में बने रहेंगे।
ये रही वजह-
अखबार ने इस पत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि इस चिट्ठी में कैलेनिक से कहा गया है कि कंपनी के नेतृत्व में बदलाव की जरूरत है। इसके अलावा माना जा रहा है कि पिछले दिनों ट्रैविस कैलेनिक पर ऊबर के कार्यालय में यौन उत्पीड़न, भेदभाव एवं दुर्व्यवहार के मामलों को नजरअंदाज करने के आरोप लगा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैलनिक के छुट्टी पर जाने के बाद कंपनी के निवेशकों ने कैलेनिक के तुरंत इस्तीफे की मांग की थी। वेंचर कैपिटल फर्म बेंचमार्क ने कैलेनिक का तीव्र विरोध किया था, जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।