प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए चिदंबरम ने कहा, हजारों अमीर और भ्रष्ट लोग कतार में खड़े हैं। गरीब अपने घरों से जयकारे लगा रहे हैं। गौरतलब है कि मोदी ने सोमवार को कहा था कि नोटबंदी के फैसले के बाद गरीब चैन की नींद सो रहे हैं, जबकि अमीर नींद की गोलियां खरीदने में लगे हैं।
मोदी के चुनावी नारे अच्छे दिन आएंगे की तरफ इशारा करते हुए चिदंबरम ने चुटकी ली, बैंक नागरिकों को नगद बांट रहे हैं। यह इस बात का सबूत है कि अच्छे दिन आ चुके हैं।
पूर्व वित्त मंत्री ने पहले कहा था कि कांग्रेस काले धन पर लगाम लगाने के कदम का समर्थन करती है, लेकिन लोगों को असुविधा और परेशानी में डालने से कोई फायदा नहीं होने वाला। चिदंबरम ने कहा था कि भारत में अमुद्रीकृत अर्थव्यवस्था अस्तित्व में है, जिसमें पूरी तरह काला धन नहीं हो सकता। भाषा एजेंसी