Advertisement

चीन दौरा संक्षिप्त कर जेटली भारत लौटे

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने खुद पर और अपने मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से किए गए कथित हमलों की पृष्ठभूमि में अपना चीन दौरा एक दिन घटाते हुए संक्षिप्त कर दिया और स्वदेश लौट आए।
चीन दौरा संक्षिप्त कर जेटली भारत लौटे

जेटली का पांच दिवसीय चीन दौरा बीते 24 जून को आरंभ हुआ था और इस दौरे का मुख्य मकसद एशियाई आधारभूत संरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) के संचालन मंडल की पहली बैठक में शामिल होना था। वित्त मंत्री बीती रात स्वदेश लौट आए। उनका चीनी वित्त मंत्री लोउ जिवेई से सोमवार को मिलने का कार्यक्रम था लेकिन यह मुलाकात रविवार को ही हो गई।

उनके अन्य कार्यक्रमों में राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के प्रमुख शू शाओशी तथा पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के गवर्नर झु शियाओचियान से मुलाकात शामिल थी। यह मुलाकातें सोमवार को होनी थीं। अधिकारियों ने जेटली का चीन दौरा एक दिन घट कर संक्षिप्त किए जाने का कोई कारण नहीं बताया है। पंरतु यह उस समय हुआ है जब मीडिया में खबरें आईं है कि जेटली स्वामी के हमलों से नाखुश हैं जिनके दायरे में मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास भी आए हैं। वित्त मंत्री चाहते हैं कि पार्टी स्वामी पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाए।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad