नई दिल्ली। मैगी विवाद के बाद केंद्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक (एफएसएसएआई) ने आज सात कंपनियों के प्रोडक्ट जैसे टाप रेमन, फूडल्स और वाइ-वाइ की जांच का आदेश दिया है। इस तरह अब तमाम तरह के नूडल्स, पास्ता और मैक्रोनी पर भी जांच का शिकंजा कस गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने मैगी न्यूट्रिलिशस पास्ता विद टेस्टमेकर की चार किस्मों के परीक्षण का भी आदेश दिया है। एफएसएसएआई के मुख्य कार्यकारी वाई. एस. मलिक ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खाद्य सुरक्षा आयुक्तों को लिखे पत्र में कहा, मैगी और इसी तरह के अन्य उत्पादों के परीक्षण से स्वास्थ्य संबंधी गंभीर चिंता खड़ी हुई है। इसके मद्देनजर परामर्श दिया जाता है कि इसी तरह के उत्पादों के नमूने जांच के दायरे में लाए जाएं जिन्हें एफएसएसएआई की मंजूरी मिली हुई है। इन नमूनों को परीक्षण के लिए अधिकृत प्रयोगशालाओं में भेजा जाना चाहिए।
एफएसएसएआई के आदेश के मुताबिक, जिन कंपनियों के उत्पादों को परीक्षण की सूची में डाला गया है उनमें नेस्ले इंडिया, आईटीसी, इंडो निसिन फूड लिमिटेड, जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर, सीजी फूड्स इंडिया, रचि इंटरनेशनल और एए न्यूटिशन लिमिटेड शामिल हैं।