Advertisement

सर्विस टैक्‍स के साथ अब 0.5% स्‍वच्‍छ भारत सेस भी लगेगा

सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए सभी तरह की करयोग्य सेवाओं पर 0.5 प्रतिशत स्वच्छ भारत सेस वसूलने का फैसला किया है। यह उपकर पहले से लागू 14 प्रतिशत सर्विस टैक्‍स के अतिरिक्त होगा। यानी अब कुल मिलाकर 14.5 फीसदी सर्विस टैक्‍स देना होगा। इससे चालू वित्त वर्ष के बचे महीनों में जनता की जेब पर 400 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।
सर्विस टैक्‍स के साथ अब 0.5% स्‍वच्‍छ भारत सेस भी लगेगा

पहले से महंगाई की मार झेल रहे लोगों को अब स्‍वच्‍छ भारत अभियान का खर्च भी उठाना पड़ेगा। आगामी 15 नवंबर से होटल का खाना, यात्रा, टेलीफोन, मनोरंजन जैसी तमाम सेवाएं थोड़ी-सी महंगी होने जा रही हैं। केंद्र सरकार ने सभी कर योग्य सेवाओं पर 0.5 प्रतिशत स्‍वच्‍छ भारत सेस लगाने की घोषणा की है। यह उपकर स्वच्छ भारत कार्यक्रम के वित्तपोषण के लिए लगाया जा रहा है। 

वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है, स्‍वच्‍छ भारत सेस उन सेवाओं पर लगेगा जिन पर सेवा कर लगता है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015-16 के बजट में जरूरत महसूस होने पर सभी या कुछ सेवाओं पर दो प्रतिशत तक का स्वच्छ भारत सेस लगाने का प्रस्ताव किया था।

कितनी महंगी होंगी सेवाएं

0.5 प्रतिशत सेस का तात्पर्य है कि प्रत्येक 100 रुपये की करयोग्य सेवाओं पर 50 पैसे अतिरिक्त देने होंगे। वित्‍त मंत्रालय का कहना है कि स्वच्छ भारत सेस कोई नया टैक्‍स नहीं बल्कि स्वच्छ भारत में प्रत्येक नागरिक को शामिल करने और योगदान देने का कदम है। इस उपकर से प्राप्त राशि का इस्तेमाल स्वच्छ भारत अभियान में किया जाएगा जो नरेंद्र मोदी सरकार की प्रमुख पहलों में से है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad