Advertisement

अदालत 4 मार्च से 2जी मामले की बहस सुनेगी

विशेष 2जी अदालत 2002 के अतिरिक्त स्पेक्टम आवंटन मामले में अगले महीने से आरोप तय करने के लिए बहस सुनेगी। इस मामले में सीबीआई ने पूर्व दूरसंचार सचिव श्यामल घोष व तीन दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया है।
अदालत 4 मार्च से 2जी मामले की बहस सुनेगी

विशेष सीबीआई जज ओ पी सैनी ने मामले पर बहस सुनने की तारीख 4 मार्च तय की है। बचाव पक्ष के वकील ने मामले के रिकार्ड को पढ़ने के लिए इसके लिए समय मांगा था। सीबीआई ने आरोपी के वकील की दलील का विरोध नहीं किया।

अदालत ने कहा, यह एक महत्वपूर्ण मामला है और बचाव पक्ष को जिन भी दस्तावेजों की जरूरत है, सीबीआई उन्हें जल्द उपलब्ध कराए। एक बार आरोप तय होने के बाद मैं रोजाना के आधार पर इसकी सुनवाई करूंगा। उसके बाद इसे टाला नहीं जाएगा।

सुनवाई के दौरान वरिष्ठ सरकारी वकील के के गोयल ने अदालत को सूचित किया के मामले से संबंधित सभी रिकार्ड की बारीकी से जांच की गई है। इस प्रतियां पहले ही आरोपियों को दे दी गईहै। अदालत ने कहा कि वह 4 मार्च को श्यामल घोष की जमानत अजर्ी पर बहस सुनेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad