Advertisement

'भारत में नोटबंदी का कदम पत्थर को अंडे से मारने जैसा'

ऑस्‍ट्रेलिय के प्रख्यात अर्थशास्त्री हेन्ज डी कुर्ज ने कहा है कि भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिये नोटबंदी अधिक मजबूत कदम नहीं है। उन्होंने इस कदम को पत्थर को अंडे से मारने का प्रयास करार दिया।
'भारत में नोटबंदी का कदम पत्थर को अंडे से मारने जैसा'

उन्होंने कहा कि वास्तव में भारत सरकार ने भ्रष्टाचार के नये रास्ते खोले हैं।

कुर्ज ने पीटीआई भाषा से विशेष बातचीत में कहा, ....जहां तक मैं स्थिति को समझता हूं यह :नोटबंदी: कदम पत्थर को अंडे से मारने का प्रयास साबित हुआ है।

उन्होंने कहा, मुझे इस पर काफी संदेह है कि नोटबंदी भ्रष्टाचार को समाप्त कर देगी और अधिक पारदर्शिता लाएगी। यह कदम इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिये काफी कमजोर और भरमाने वाला है।

कुर्ज ऑस्‍ट्रेलिया में यूनिवर्सिटी आफ ग्राज में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं।

उन्होंने कहा, सरकार ने 2,000 रुपये का नोट पेश किया है। यह प्रतिबंध नोट के मूल्य का दोगुना या चार गुना है, इसे बमुश्किल नोटबंदी कहा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई सराहनीय है लेकिन मुझे लगता है कि कुछ नोट पर पाबंदी के जरिये यह नहीं किया जा सकता है।

नोटबंदी का भारत की आर्थिक वृद्धि पर प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर कुर्ज ने कहा, अभी नोटबंदी के प्रभाव का आकलन करना जल्दबाजी होगी...। दूसरा जो आंकड़े आये हैं, वह मोटा-मोटी अनुमान है। इसमें संभवत: इसके प्रभाव को शामिल नहीं किया गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोट पर पाबंदी लगा दी। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad