पेट्रोल पंप के अलावा लोग बैंक और एटीएम के बाहर पैसे जमा करने और निकालने के लिए खड़े हैं। नोटबंदी के बाद गुरुवार को वेतन मिलने का पहला दिन था और जो लोग अपना वेतन नहीं निकाल सके वो बैंक के बाहर पैसे निकालने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
कतारों में पेंशन पाने वाले और वरिष्ठ नागरिक लगे हुए हैं। एटीएम के काम न करने और उसमें पैसे नहीं होने के कारण स्थिति और खराब हो गई है, जिससे लोग ई-पेमेंट की ओर रूख कर रहे हैं। वहीं कपड़े के एक व्यापारी ने कहा कि दक्षिण मुंबई के 150 साल पुराने कपड़ा बाजार में ग्राहकों की संख्या में पिछले तीन सप्ताह में कमी आई है।
सरकार ने पुराने 500 के नोट से पेट्रोल खरीदने और हवाई टिकट खरीदने की सीमा को 15 दिसंबर से घटाकर दो दिसंबर कर दिया था। सरकारी अधिसूचना के मुताबिक अब तीन दिसंबर से पुराने 500 के नोट से सार्वजनिक क्षेेत्र की तेल विपणन कंपनियों के स्टेशनों से पेट्रोल-डीजल और गैस लोग नहीं खरीद पाएंगे, वहीं एयरपोर्ट काउंटर से पुराने नोट से टिकट भी नहीं खरीदे जा सकते हैं। भाषा एजेंसी