Advertisement

एटीएम से अब निकाले जा सकेंगे 4,500 रुपये

एटीएम से नकदी निकालने की सीमा 2,500 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी गई है। यह व्यवस्था पहली जनवरी से प्रभावी होगी। लेकिन सप्ताह में 24 हजार रुपये निकालने की सीमा अभी भी जारी रहेगी। यह जानकारी रिजर्व बैंक बैंक ऑफ इंडिया की ओर से देर रात दी गई।
एटीएम से अब निकाले जा सकेंगे 4,500 रुपये

दूसरी ओर, चलन से बाहर किए गए 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को जमा कराने की 50 दिन की समय सीमा आज समाप्त हो गई।

आज 50 वें दिन भी एटीएम और बैंकों के बाहर कतारें देखी गईं। हालांकि ये कतार अन्य दिनों की की तुलना में कुछ कम थीं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि रिजर्व बैंक के पास पर्याप्त मात्रा में नकदी है और नकदी की आपूर्ति में काफी सुधार हुआ है। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad