Advertisement

एनआरआई अब आॅनलाइन खोल सकते हैं पेंशन बचत खाता

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि प्रवासी भारतीय :एनआरआई: अब राष्‍ट्रीय पेंशन बचत खाता :एनपीएस: आॅनलाइन खोल सकते हैं, बशर्ते उनके पास आधार कार्ड या पैन कार्ड हो।
एनआरआई अब आॅनलाइन खोल सकते हैं पेंशन बचत खाता

वित्त मंत्राालय ने एक बयान मेंं कहा कि एनआरआई अब उनके पास आधार कार्ड या पैन कार्ड होने पर एनपीएस खाता आॅनलाइन खोल सकते हैं। अभी तक एनआरआई बैंक कार्यालयों से संपर्क कर कागजी दस्तावेजाें के जरिये एनपीएस खाता खोल सकते थे।

बयान में कहा गया है, ईएनपीएस के जरिये अंशधारक अपने घर बैठकर एनपीएस खाता खोल सकते हैं। उनके पास केवल इंटरनेट कनेक्शन तथा आधार अथवा पैन कार्ड होना चाहिए।

  Close Ad